भागलपुर पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में 8 सितंबर को होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर मथुरापुर पंचायत भवन में एनडीए की समीक्षा बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी सिंह ने की जबकि संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद गुप्ता ने किया कार्यक्रम में स्प्रथम आए हुए अतिथियों का अंग वस्त्र और फूल माला पहनाकर सम्मानित किए बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह, लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष सुभाष, पीरपैंती विधायक ललन कुमार पासवान, पूर्व विधायक अमन कुमार, राजेश जैन, जदयू महिला जिलाध्यक्ष सोनी देवी, नीतू चौबे,विधानसभा प्रभारी राजेश जैन, संगठन के मनीष दास सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह ने कहा कि आगामी सम्मेलन एनडीए की एकजुटता का परिचय देगा उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि हर बूथ से कम से कम 20 कार्यकर्ता सम्मेलन में लाए जाएं सभी नेता और कार्यकर्ता प्रभात फेरी निकालकर लोगों को कार्यक्रम के बारे में जागरूक करेंगे.
इस सम्मेलन में सरकारी सुविधा लेने वाले को भी लाने का आग्रह किए जदयू जिलाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने कहा कि सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी मिलकर क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित करेंगे और नगर को पार्टी के झंडों से सजाया जाएगा जिला का पहला कार्यक्रम पीरपैंती में होने जा रहा है,ये प्रदेश तक मैसेज जायेगा कि पीरपैंती में ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा जो जो मंडल अध्यक्ष और नेता आयेंगे ढोल ताशा बजाकर कार्यक्रम आए,एक बैनर लगालें ताकि लोग भूल भी जाए तो उसकी यात्र देख वोह भी आए कार्यक्रम में कोई किसी प्रकार की गलती न हो लापरवाही न हो पीरपैंती विधायक ललन कुमार पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की तरह ही शिवनारायणपुर हाई स्कूल मैदान में होने वाला सम्मेलन ऐतिहासिक साबित होगा उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर 20 हजार स्क्वायर फीट का वाटरप्रूफ टेंट लगाया जाएगा और लगभग 7000 लोगों के लिए बैठने और भोजन की व्यवस्था होगी साथ ही दूर-दराज से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए निजी ऑटो और बस की व्यवस्था की जाएगी पूर्व विधायक अमन कुमार पासवान ने कहा कि कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता के लिए वे स्वयं तथा उनकी पूरी टीम विधायक के साथ मजबूती से खड़ी है उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए कहा कि आसपास के दस पंचायतों से अधिकाधिक कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में शामिल किया जाएगा.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि सम्मेलन की जानकारी हर घर तक पहुंचे, इसके लिए क्षेत्र में माइकिंग की व्यवस्था की जाए ताकि अधिक से अधिक लोग जागरूक हों और सम्मेलन में बढ़-चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित कर सकें सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि इस सम्मेलन से न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राज्य और दिल्ली तक संदेश जाएगा कि पीरपैंती में एनडीए कार्यकर्ताओं ने इतिहास रच दिया