पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में परिचालन शुरू करने की तैयारियां तेज, वॉकी-टॉकी के सहारे…

Patna Desk

“पटना मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर पर 6.107 किमी लंबे मार्ग में मेट्रो परिचालन होना है। यह मार्ग मलाही पकड़ी से आईएसबीटी तक फैला होगा, जिसमें पाँच स्टेशन शामिल हैं—मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल, और आईएसबीटी।””इस कॉरिडोर पर पटरी बिछाने और लिफ्ट व एस्केलेटर लगाने की जिम्मेदारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को सौंपी गई है।

DMRC अन्य कंपनियों से समन्वय करके तुरंत तैयार पटरियों का क्रय करेगा।इन पांचों स्टेशनों पर जिन कंपनियों के पास पर्याप्त संख्या में लिफ्ट और एस्केलेटर उपलब्ध होंगे, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी। लिफ्ट और एस्केलेटर लगाने का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है।15 अगस्त 2025 तक इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य है।

Share This Article