श्रावणी मेला की तैयारी जोरों पर, आयुक्त ने अधिकारियों संग किया गंगा घाटों का निरीक्षण

Patna Desk

भागलपुर विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर शनिवार को भागलपुर के आयुक्त हिमांशु राय ने सुल्तानगंज पहुंचकर निरीक्षण किया उनके साथ जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसएसपी हृदयकांत और सिटी एसपी शुभांक मिश्रा भी मौजूद रहे आयुक्त ने जिला एवं प्रखंड के तमाम पदाधिकारियों के साथ नमामि गंगे घाट और अजगैविनाथ गंगा घाट का निरीक्षण किया और सभी तैयारियों की समीक्षा की उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, लाइटिंग और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी विभाग निर्धारित समय-सीमा के भीतर सभी कार्यों को पूर्ण करें ताकि मेला के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो अधिकारियों को तालमेल बनाकर कार्य करने और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया।श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है इस धार्मिक पर्व के दौरान लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में शामिल होते हैं जिन्हें बेहतर व्यवस्था मुहैया कराना प्रशासन की प्राथमिकता है.

Share This Article