राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पटना हाईकोर्ट में तीन नए जजों की नियुक्ति की,आज लेंगे शपथ

Patna Desk

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पटना हाईकोर्ट में तीन नए अधिवक्ताओं को जज के रूप में नियुक्त किया है। इन अधिवक्ताओं में आलोक कुमार सिन्हा, सौरेन्द्र पाण्डेय और सोनी श्रीवास्तव शामिल हैं। आज इन नवनियुक्त जजों को पटना हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार द्वारा एक शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।

यह शपथ ग्रहण समारोह शाम पांच बजे पटना हाईकोर्ट के शताब्दी हॉल में आयोजित किया जाएगा। इस नियुक्ति के बाद पटना हाईकोर्ट में जजों की संख्या 34 से बढ़कर 37 हो जाएगी। हालांकि, पटना हाईकोर्ट में कुल जजों की स्वीकृत संख्या 53 है, जिससे अभी भी 16 जजों के पद रिक्त हैं।

Share This Article