भागलपुर बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के द्वारा भागलपुर के निजी होटल में बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं खनन मंत्री विजय कुमार सिंह के द्वारा जो नई खनन नीति को संशोधन किया गया है उसको लेकर संगठन के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।
बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के प्रदेश सचिव भानु शेखर प्रसाद सिंह ने कहा कि हम लोगों के द्वारा पिछले कई वर्षों से मांग था कि जो ओवरलोड के नाम पर खनन विभाग के द्वारा ट्रक मालिक एवं चालक को परेशान किया जाता था उसको लेकर बिहार सरकार के मुख्यमंत्री ने कानून में संशोधन किया है। वही बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने कहा कि भागलपुर जिला के कई ऐसे थाना है जब उस थाना क्षेत्र से ट्रक चालक अवैध बालू लोड कर चलते हैं तो उससे पुलिस वाले अवैध वसूली करते हैं इसकी शिकायत हम लोग भागलपुर के जिलाधिकारी से भी करेंगे। आज के इस प्रेस वार्ता में उमेश प्रसाद साह, राजा प्रसाद यादव ,पंकज सिंह ,राकेश कुमार यादव, आलोक, पवन कुमार सिंह सहित कई संगठन के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।