औरंगाबाद: कोबरा 205 और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में प्रेशर IED बरामद

Patna Desk

औरंगाबाद के मदनपुर थाना क्षेत्र में कोबरा 205 बटालियन एवं मदनपुर थाने की संयुक्त कार्रवाई में औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंधा के नजदीक बांसडीह जंगल से एक प्रेशर आइइडी बरामद किया गया है.

वैसे बम निरोधक टीम द्वारा मौके पर सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया गया. यह जानकारी सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार कहां की यह अभियान लगातार चलाई जा रही है जिसकी तहत यह सफलता हाथ लगी है और आगे भी जारी रहेगी.

Share This Article