NEWSPR डेस्क। शिक्षा व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए भागलपुर जिले को कई नए गुरुजी मिल चुके हैं। भागलपुर जिले के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों को मिलाकर 1318 नए गुरुजी मिले। देर रात तक प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। जिला स्कूल में इसके लिए काउंटर बनाये गए थे। सुबह से ही चयनित अभ्यर्थियों की भीड़ जुटी हुई थी। बारी-बारी से सभी अभ्यर्थी अपने अपने प्रखंड के काउंटर पर जाकर फॉर्म और डॉक्यूमेंट जमा किया उसके बाद उन्हें नियुक्ति पत्र मिला। इसको लेकर चयनित अभ्यर्थी काफी खुश दिखे। खुश होना लाजमी था, क्योंकि वर्षों से इसके लिए अभ्यर्थी इंतजार कर रहे थे। कई अभ्यर्थियों ने 2017 में तो कईयों ने 2019 में आवेदन जमा किया था। जुलाई 2021 में इन सबका कॉउंसिलिंग हुआ था। और अब इनका इंतज़ार खत्म हुआ और नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
नरायनपुर प्रखंड से पहुंचे चयनित अभ्यर्थी अमित कुमार ने कहा की इसका इंतज़ार था। 2017 में फॉर्म भरा था। अब जाकर ये सपना पूरा हुआ। अब आगे के सफर की शुरुआत करेंगे। नवगछिया प्रखंड से पहुंची चयनित अभ्यर्थी अलका कुमारी ने कहा कि 2019 में हमने फॉर्म भरा था 3 साल लग गए लेकिन सरकार को धन्यवाद देते हैं। गरीब बच्चों को पढ़ाने का सपना था वो अब पूरा होगा।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा की भागलपुर जिले में कुल 1381 लोगों का चयन हुआ था। इसमे से 63 चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट में अनियमितता देखी गयी। उनको रोककर बाकी 1318 लोग बचे , जो शपथ पत्र लेकर आये । जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें नियुकित पत्र दिया गया।
रिपोर्ट: श्यामानंद सिंह, भागलपुर