प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे राज्यवासियों को कई नई रेल परियोजनाओं की सौगात देंगे। खासकर रेलवे से जुड़ी योजनाओं का लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। पीएम मोदी चार महत्वपूर्ण रेलखंडों का उद्घाटन करेंगे, जो बिहार की कनेक्टिविटी को मजबूत बनाएंगे।समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव के मुताबिक, प्रधानमंत्री जिन रेलखंडों का उद्घाटन करेंगे, उनमें ललितग्राम बाइपास, सुपौल-पिपरा रेलखंड, अलौली-खगड़िया रेलखंड और हसनपुर-बिथान रेलखंड शामिल हैं।
हसनपुर-बिथान रेलखंड का शुभारंभ- हसनपुर से बिथान के बीच ट्रेन सेवा का लोग काफी समय से इंतजार कर रहे थे। वर्ष 2023 में इस रेलखंड पर ट्रायल रन भी पूरा कर लिया गया था। अब प्रधानमंत्री के हाथों इस रेलमार्ग का औपचारिक लोकार्पण होगा, जिसके बाद यात्रियों के लिए ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। यह रेलमार्ग समस्तीपुर से संपर्क को आसान बनाएगा।ललितग्राम बाइपास से सफर होगा और भी आसानप्रधानमंत्री सुपौल स्थित ललितग्राम बाइपास का भी उद्घाटन करेंगे। इस बाइपास के चालू होने से सहरसा, निर्मली और झंझारपुर होते हुए आने-जाने वाली ट्रेनों का समय बचेगा। इंजन रिवर्सिंग की जरूरत खत्म हो जाएगी, जिससे यात्रियों का सफर ज्यादा तेज और सुविधाजनक हो जाएगा।
सुपौल-पिपरा रेलखंड की सेवा शुरू होगीसुपौल से पिपरा के बीच रेल सेवा की शुरुआत भी 24 अप्रैल से होगी। फिलहाल, इस रूट पर सहरसा से पिपरा के लिए एक यात्री ट्रेन चलाई जाएगी, जिससे दोनों शहरों के बीच सीधा और सरल संपर्क स्थापित होगा।खगड़िया-अलौली रेलखंड का सपना होगा पूरा1998 में तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान ने जिस खगड़िया-अलौली रेलखंड की आधारशिला रखी थी, वह अब बनकर तैयार है। इस परियोजना पर कुल 162 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। खगड़िया से कुशेश्वर स्थान तक के बड़े रेल प्रोजेक्ट का यह हिस्सा है। फिलहाल खगड़िया से अलौली तक ट्रेन सेवा की शुरुआत 24 अप्रैल से होगी, जिससे आसपास के इलाकों के लोगों को यातायात में काफी सहूलियत मिलेगी।