प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हुआ भागलपुर आगमन, किसानों और आमजनों को किया संबोधित, हुई कई योजनाओं की घोषणा

Patna Desk

भागलपुर देश के 9.7 करोड़ किसानों के इंतज़ार की घड़ी तब खत्म हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेशमी शहर अंग की धरती भागलपुर हवाई अड्डे पर अपना कदम रखा, हेलीकॉप्टर की आवाज सुनते ही पूरा कार्यक्रम स्थल भारत माता की जय , वंदे मातरम ,जय श्री राम और मोदी के जयकारों से गूंजने लगा। किसान सम्मान समारोह के तहत मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशिष्ट अतिथि आरिफ मोहम्मद खान मंच पर मौजूद थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे थे, वहीं मंच पर भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जीतन राम मांझी , राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, गिरिराज सिंह, चिराग पासवान बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा रामनाथ ठाकुर मंगल पांडे के अलावे कई जिलों के विधायक व सांसद मौजूद थे। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचते ही उन्हें मखाना के माला को पहनाकर व भागलपुरी सिल्क के अंग वस्त्र को देकर स्वागत किया गया, सबसे पहले मंच पर मंगल पांडे ने सभा को संबोधित किया उसके बाद रामनाथ ठाकुर, शिवराज सिंह चौहान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को संबोधित किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के भागलपुर की पावन धरती से पीएम किसान सम्मन निधि योजना की 19वीं किस्त के अंतर्गत 9.8 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में 22000 करोड रुपए से अधिक की धनराशि का हस्तानांतरण किया गया, इनमें से 1600 करोड़ रुपये बिहार के 76 लाख किसानों के खाते में भेजे गए,यह कार्यक्रम मुख्य रूप से किसानों को समर्पित है इसके लिए जो भी तोरण द्वार बनाये गए थे वह भागलपुर व आसपास के प्रसिद्ध फलों व फसलों के नाम पर रखे गए थे मसलन .केला द्वार, जर्दालु आम द्वार, मखाना द्वार, कतरनी धान द्वार, टमाटर द्वार। इन दरवाजों से ही आमजन व किसान प्रवेश किए।

कार्यक्रम में तकरिवन 4 लाख किसानों की भीड़ थी साथ ही भागलपुर समेत 13 जिलों के एनडीए नेता ,आमजन व किसान अहले सुबह से ही अपना जगह सुनिश्चित कर लिए थे। वहीं चार लेयर में सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम थे,तकरीबन 4000 से ज्यादा जवान , डॉग स्क्वाड की टीम, सीसीटीवी कैमरे ड्रोन कैमरा से पूरे कार्यक्रम स्थल की निगरानी रखी जा रही थी वही अपनी संबोधन से पहले डीबीटी के माध्यम से बटन दबाकर उन्होंने योजनाओं की राशि किसानों के हवाले किया उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजनाओं की झड़ी लगा दी, उन्होंने मंच पर आते ही भागलपुर वाशियों से कहा कि भारत माता की जय के जयकारों के साथ उन्होंने अंगिका में कहा अंग राज दानवीर कर्ण की धरती महर्षि मेंही के तपस्थली पंचकल्याण भूमि विक्रमशिला बिहार बाबा बूढ़ानाथ की धरती पर सब भाई-बहन शनि का प्रणाम करें छियय। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जो जानवर का चारा खा सकते हैं वह कभी भी अपने राज्य को सुरक्षित नहीं कर सकते जब से एनडीए की सरकार आई है तब से स्वास्थ्य पर्यटन शिक्षा बिजली सब में सुधार हुआ है वहीं उन्होंने कहा कि मखाना बोर्ड से मखाना के उत्पादन में जल्द विकास आएगा उस पर भी विशेष योजनाएं बनाई गई है, एक तरफ जहां मछली पालन से लोग बिहार के लोग आत्मनिर्भर हो रहे हैं वहीं दूध उत्पादन में भारत देश विश्व में पहला स्थान रख रहा है, भागलपुर के पेड़ भी सोना उगलते हैं भागलपुर का सिल्क और तसर सिल्क पूरे विश्व में अपनी पहचान बना रखी है इसका डिमांड पूरे विश्व में है.

भागलपुर के बुनकरों को आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी और उनका उत्पादन विश्व के कोने-कोने तक पहुंच पाएगा, बिहार के सभी समस्याओं का समाधान एनडीए सरकार कर रही है। आवागमन को सुगम बनाने के लिए कई जगहों पर गंगा नदी पर फोरलेन पुल का भी निर्माण करा रही है , प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका सपना है कि विश्व के हर एक घर में भारत के किसानों का उपजाया हुआ उत्पाद देखने को मिले, दलहन के फसल का अधिक से अधिक उत्पादन हो इसको लेकर किसानों को सरकार द्वारा प्रोत्साहित किया जाएगा, मक्का केला और धन के किस खगड़िया जिला से एफपीओ रजिस्टर हुए हैं, भागलपुर में बना रहे पावर प्लांट को भरपूर मात्रा में कोयला दिया जाएगा इसको लेकर भारत सरकार ने कॉल लिमिटेड को स्वीकृति दे दी है, बिहार के विरासत को बचाने में एनडीए सरकार पूर्ण रूपेण कटिबद्ध है, नालंदा विश्वविद्यालय के बाद भागलपुर का विक्रमशिला विश्वविद्यालय भी बनेगा सेंट्रल यूनिवर्सिटी जिसको लेकर केंद्र सरकार जल्द ही कार्य प्रारंभ करने वाली है, वहीं उन्होंने कहा कि यह जो जंगल राज वाले हैं हमारी धरोहर हमारी आस्था से काफी नफरत रखते हैं यह सही नहीं हैं, वही अपने आप था महाकुंभ को लेकर जंगल राज वाले बद्दी बद्दी बातें कर रहे हैं गालियां दे रहे हैं यह कहीं से सही नहीं है, अपने धर्म के नाम पर इस तरह गाली देने वाले को बिहार कभी माफ नहीं करेगी.

Share This Article