सांसद प्रिंस पासवान पहुंचे आतंकी हमले में मारे गए वीरेंद्र पासवान के घर, परिजनों से मिले कहा- परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दे सरकार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस पासवान सोमवार को श्रीनगर में 6 दिन पहले आतंकी हमले में मारे गए वीरेंद्र पासवान के घर पहुंचे। उनके साथ नवादा सांसद चंदन सिंह भी मौजूद रहे। दोनों ही पीड़ित परिवार से मिलने जगदीशपुर के वादे सैदपुर गांव पहुंचे। जहां पर उन्होंने परिजनों से घटना के बारे में जानकारी ली। वहीं उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार मृतक के परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दे।

इसके अलावा अन्य सहायताओं के लिए भी उन्होंने सरकार से बात करने की बात कही है और पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि उन लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। प्रिंस पासवान ने पीड़ित परिवार को मदद के रूप में 20 हजार रुपए उनकी पत्नी के हाथ में दिया। वहीं मृतक के शव को भागलपुर नहीं लाए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि वह जिलाधिकारी से इसको लेकर बात करेंगे।

दलित सेना के प्रधान महासचिव घनश्याम दाहा ने सरकार से मांग की है कि मृतक को शहीद का दर्जा दिया जाए। उनकी एक प्रतिमा गांव में लगाई जाए। साथ ही सरकार से नौकरी देने की मांग की है। वहीं मृतक की पत्नी का कहना है कि अभी तक सभी कोई आ रहे हैं लेकिन मदद किसी के द्वारा अभी तक नहीं की गई है। सिर्फ घोषणा ही हो रही है।

भागलपुर से शयामानंद सिंह की रिपोर्ट

Share This Article