भागलपुर में एक कैदी की इलाज के दौरान मौत का मामला सामने आया है, कैदी भागलपुर सेंट्रल जेल में नवंबर 2024 से कैद था, वही मामला जमीनी विवाद का बताया जा रहा है जहां उसकी पुश्तैनी जमीन के बटवारा को लेकर अपने ही परिवार के बीच कहां सुनी हुई और आपस में झड़प शुरू हो गई यह झड़प बड़ा रूप ले लिया जिसके शिकायत थाने में की गई और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया यह मामला भागलपुर नवगछिया स्थित गोपालपुर बड़ी मकनपुर का है, मृतक कैदी की पहचान 65 वर्षीय लड्डू मिस्त्री के रूप में हुई है, लड्डू मिस्त्री व्यवसाय से लकड़ी का काम किया करता था वही यह घटना बीते दिन की है.
क्या है मामला?
लड्डू मिस्त्री पुश्तैनी जमीनी विवाद में नवंबर 2024 में गिरफ्तार हो गया था और उसे जेल भेज दिया गया था जब वह जेल गया तो वह स्वस्थ था लेकिन कुछ दिनों से उसके स्थित जेल में ही बिगड़ने लगी थी वहीं इलाज करने के लिए उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज लाया गया इलाज के ही दौरान लड्डू मिस्त्री की मौत हो गई वही मामले को लेकर मृतक के भतीजे ने बताया कि मेरे चाचा लड्डू मिस्त्री मारपीट के केस में नवंबर 2024 में जेल गए थे, जब वह जेल गए थे तो वह काफी स्वस्थ थे, लेकिन हम लोगों को अचानक जेल सुपरिटेंडेंट का कॉल आया कि लड्डू मिस्त्री की तबीयत बिगड़ गई है जब हम लोग मायागंज अस्पताल आए तो सचमुच उनकी हालत काफी बिगड़ी हुई थी हम लोग को पहुंचने के कुछ देर बाद ही मौत हो गई मुझे लगता है जेल की भी लापरवाही रही है तभी यह घटना हुई क्योंकि मेरे चाचा जी काफी स्वस्थ थे.