NEWSPR डेस्क। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली की सीमा पर कृषि बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों के सपोर्ट में तमाम सितारों सहित प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें सपोर्ट किया था. वही अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर प्रियंका चोपड़ा को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है.
ऐसे में प्रियंका चोपड़ा ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं. दरअसल, सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क में सेटल हैं और ऐसे में किसानों के इस आंदोलन और उनके दर्द को नहीं समझ सकती. ऐसे में प्रियंका और उनके इस ट्वीट तमाम सोशल मीडिया यूजर्स फेक और ओवरएक्टिंग बता रहे हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने अपने ट्वीट में किसानों को भारतीय सैनिक कहा, और उनकी उम्मीदों पूरी होने की बात कही. प्रियंका ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट में लिखा है कि, “हमारे किसान भारत के फूड सोल्जर हैं. उनके डर को दूर किए जाने की जरूरत है. उनकी उम्मीदें पूरी होनी चाहिए. एक संपन्न डेमोक्रेसी के रूप में, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस मुश्किल का बाद की बजाय जल्द सोल्यूशन निकलना चाहिए.”
इसके साथ ही अब प्रियंका सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार हो रही हैं.