NEWSPR DESK- भागलपुर रंग ग्राम जन सांस्कृतिक मंच भागलपुर द्वारा विगत दिनों कला केंद्र लाजपत पार्क में आयोजित हुए, 11 वें भागलपुर रंग महोत्सव 2024 के परिपेक्ष्य में महाशय ड्योढ़ी, चंपानगर अवस्थी ज्योति कला केंद्र के प्रांगण में स्थानीय प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बाल वर्ग शास्त्रीय नृत्य एकल प्रतियोगी अंजलि प्रिया को प्रथम मिताली सिन्हा को द्वितीय और काव्या श्री को तृतीय पुरस्कार मिला किशोर वर्ग के शास्त्रीय नृत्य एकल में माईरा, आकृति राठौर, शुचि स्मिता शाश्वती को क्रमश प्रथम द्वितीय और तृतीय पुरस्कार मिला शास्त्रीय के वयस्क वर्ग में मोनालिसा को विशेष सम्मान दिया गया।
वही बाल वर्ग लोक नृत्य कला प्रतियोगिता में अमायरा नाथ को प्रथम एवं बालाजी देव अंशुमन को द्वितीय पुरस्कार मिला किशोर एवं वैश्य वर्ग के वंशिका सिंह एवं मृगांकी तानिया को विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया समूह बाल वर्ग के शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में शरण्या नृत्य कला केंद्र भागलपुर को एवं किशोर वर्ग में अंबु और ग्रुप को विशेष सम्मान मिला मंजूषा चित्रकला प्रतियोगिता के बाल वर्ग में बालाजी देव अंशुमन को प्रथम, श्रुति शर्मा को द्वितीय और रूपांश राज को तृतीय पुरस्कार मिला।
वही किशोर वर्ग में सृष्टि श्री को प्रथम, देवांश कुमार को द्वितीय और श्रेया रावत को तृतीय पुरस्कार मिला मंजूषा चित्रकला के वयस्क वर्ग में कृषिका गुप्ता को प्रथम, पूनम कुमारी को द्वितीय और पूजा कुमारी को तृतीय पुरस्कार मिला साथ ही लाल नृत्य संस्थान भागलपुर, शारदा पाठशाला कहलगांव, वीणा पानी नृत्य संस्थान भागलपुर, नृत्यम भागलपुर, डैफोडिल चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल भागलपुर, एसएमएस मिशन स्कूल भागलपुर, माउंट फरविश स्कूल भागलपुर, करिज्मा कान्वेंट स्कूल भागलपुर, टॉपर प्वाइंट भागलपुर को लोक नृत्य के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया मौके पर अरविंद आनंद, प्रकाश चौधरी, देवाशीष बनर्जी, महबूब अली, ताकि अहमद जावेद, पंकज मरवा, सुनील कुमार , चंचल कुमार सिंह, विनोद रंजन, मीडिया प्रभारी धीरज शर्मा एवं सुनील कुमार रंग के अलावे दर्जनों कला प्रेमियों एवं कलाकारों की उपस्थिति रही।