जेपी गंगा पथ पर वेंडिंग जोन की दुकानों की प्रक्रिया पर रोक

Jyoti Sinha

पटना के दीघा रोटरी से लेकर एलसीटी घाट तक करीब 500 दुकानों की योजना बनाई गई थी। इसके लिए लोगों से आवेदन भी मंगाए गए थे और उसी आधार पर दुकानों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू होनी थी। लेकिन फिलहाल इस पर रोक लगा दी गई है। वजह यह है कि गंगा में आई बाढ़ से नदी किनारे रहने वाले कई परिवार प्रभावित हो गए हैं। इन परिवारों को सड़क किनारे अस्थायी कैंपों में शिफ्ट किया गया है। ऐसे में प्रशासन ने पहले हालात सामान्य होने का इंतजार करने का निर्णय लिया है। अब माना जा रहा है कि मानसून के बाद ही इन दुकानों को आवंटित किया जाएगा। इस बीच, पटना के नौबतपुर ब्लॉक में दुकानों के निर्माण का काम जारी है।

तीन साइज में बनेंगी दुकानें
पटना स्मार्ट सिटी की जनसंपर्क पदाधिकारी प्रिया सौरभ के मुताबिक, जेपी गंगा पथ पर वेंडिंग जोन के तहत तीन साइज की दुकानें तैयार की जा रही हैं — 600, 480 और 240 वर्ग फीट की। फिलहाल निर्माण कार्य चल रहा है, हालांकि बारिश के कारण इसमें कुछ रुकावट आई है।

आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी दुकानें
ये दुकानें स्टील से बनाई जा रही हैं और इनमें बैठने की सुविधा, आकर्षक लाइटिंग और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। करीब 15 करोड़ 46 लाख रुपये की लागत से यह पूरा प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। इन दुकानों को “प्री-फैब्रिकेटेड पोर्टेबल कियोस्क” नाम दिया गया है।

ठेले और खोमचे हटाए जाएंगे
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इन दुकानों के शुरू होते ही सड़क किनारे लगने वाले ठेले और खोमचे बंद कर दिए जाएंगे। इससे जेपी गंगा पथ पर व्यवस्थित वेंडिंग जोन विकसित हो सकेगा।

Share This Article