डॉक्टर्स डे पर भागलपुर सदर अस्पताल में कार्यक्रम, टीबी मरीजों को मिला पोषण सहयोग

Patna Desk

भागलपुर अंतर्राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे के अवसर पर सदर अस्पताल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस मौके पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी पीड़ित मरीजों को पोषण सामग्री का वितरण किया गया, ताकि उन्हें बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके इस कार्यक्रम में आरोग्यम इंडिया फाउंडेशन की टीम ने भी हिस्सा लिया .

टीबी मरीजों के बीच जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का उद्देश्य न सिर्फ मरीजों की सहायता करना था, बल्कि डॉक्टरों की समाज में भूमिका को सम्मानित करना भी था।मौके पर अस्पताल के डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी, और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे डॉक्टर्स डे के इस मौके पर चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत लोगों के योगदान को सराहते हुए कार्यक्रम संपन्न हुआ.

Share This Article