बिहार पुलिस में 990 सिपाहियों की पदोन्नति, 731 अधिकारियों की वरीयता सूची जारी

Patna Desk

बिहार पुलिस मुख्यालय ने एक अहम प्रशासनिक फैसले के तहत 990 सिपाहियों को सहायक अवर निरीक्षक (ASI) के पद पर पदोन्नत करने की घोषणा की है। यह कदम न केवल इन कर्मियों के लिए पेशेवर उन्नति का प्रतीक है, बल्कि उनके समर्पण और सेवा भावना का सम्मान भी है।

नई भूमिका में 990 सिपाही, पुलिस व्यवस्था को मिलेगा बलजारी अधिसूचना के अनुसार, इन 990 सिपाहियों को उनके कार्य प्रदर्शन और सेवाकाल के मूल्यांकन के आधार पर पदोन्नति दी गई है। इन्हें राज्य के विभिन्न जिलों और इकाइयों में तैनात किया गया है, जहाँ वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में और अधिक प्रभावी भूमिका निभाएंगे।

731 पदाधिकारियों की वरीयता सूची: पारदर्शिता और जवाबदेही की ओर एक कदमइसके साथ ही पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) ने बिहार पुलिस सेवा के 731 अधिकारियों की एक औपबंधिक वरीयता सूची भी प्रकाशित की है, जो 1 अप्रैल 2025 की स्थिति को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। यह सूची सभी संबंधित पुलिस अधिकारियों और इकाइयों को भेज दी गई है ताकि आगे की पदोन्नति प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से पूरी की जा सके।इस सूची को चुनौती देने या उसमें संशोधन के लिए, किसी भी अधिकारी को सात दिनों के भीतर प्रमाणिक दस्तावेजों के साथ आपत्ति दर्ज कराने का अवसर दिया गया है।

अनुशासन सर्वोपरि: आरोपित या निलंबित अधिकारियों को नहीं मिलेगा दायित्वमुख्यालय द्वारा जारी निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि वे अधिकारी जिन पर विभागीय जांच, निलंबन या दंड लागू है, या जिनके विरुद्ध आपराधिक/फौजदारी मामला लंबित है, उन्हें किसी प्रकार का कार्यकारी प्रभार नहीं सौंपा जाएगा। यह निर्णय बिहार पुलिस में अनुशासन बनाए रखने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

पदोन्नति की प्रक्रिया जारी, हजारों को मिल चुका है उच्चतर प्रभारअब तक इस वित्तीय वर्ष में कुल 12,987 पुलिसकर्मियों को सिपाही से लेकर निरीक्षक स्तर तक कार्यकारी प्रभार सौंपा जा चुका है। पुलिस मुख्यालय ने बताया है कि अगले एक माह में लगभग 3,000 और अधिकारियों को उच्चतर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य पुलिस बल को अधिक कुशल, अनुशासित और उत्तरदायी बनाना है।

Share This Article