पटना में भू राजस्व विभाग के अभ्यर्थियों का अर्धनग्न प्रदर्शन, सड़क पर उतरकर मचाया बवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में आज भू राजस्व विभाग के अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। अर्धनग्न होकर अभ्यर्थियों ने मंत्री रामसूरत राय के आवास का घेराव किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने हाथों में बैनर ले और अपने शरीर पर पोस्टर चिपकाकर हंगामा किया।

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में भूमि सर्वेक्षण कार्य में 2200 खाली पदों को अगले माह में भरने के आश्वासन के बाद भी अब तक इनकी नियुक्ति नहीं हुई है। लिहाजा आज अभ्यर्थियों ने राजस्व भूमि सुधार विभाग के मंत्री के घर के बाहर प्रदर्शन किया।

बता दें कि अभ्यर्थी 2 साल से आंदोलन कर रहे हैं और आज अपनी मांग को लेकर बिहार सरकार के मंत्री रामसूरत राय के घर के बाहर राजस्व विभाग के अंदर बहाली को लेकर अर्धनग्न प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि उनकी जल्द से जल्द बहाली की जाये।

पटना से रुपम की रिपोर्ट

Share This Article