NEWSPR डेस्क। शहरी क्षेत्र में भी प्रदर्शन का नजरिया बदल गया है। अररिया शहर के चांदनी चौक से लेकर कोर्ट रेलवे स्टेशन तक जाने वाली सड़क पर बैलगाड़ी से विरोध यात्रा निकाल गया। साथ ही आंदोलन करने की भी धमकी दी गई। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
दरअसल चांदनी चौक से ब्लॉक होकर अररिया कोर्ट रेलवे स्टेशन तक जाने वाली मुख्य सड़क पिछले कई वर्षों से जर्जर पड़ा हुआ है। इसको लेकर कई बार लोगों ने आंदोलन भी किया। उच्च अधिकारियों से बात भी की लेकिन स्थिति आज भी वैसी ही है। आज भी सड़क पर कोई रिक्शा जाना नहीं चाहता। आए दिन बाइक और ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। यह व्यस्त सड़क है इसी सड़क पर जिला कृषि कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, डीआरसीसी, कृषि विज्ञान केंद्र, रेलवे स्टेशन के साथ अररिया विधायक आबिदुर रहमान के गांव जाने का भी रास्ता है। इसी सड़क की बदहाली को लेकर स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी प्रोटेस्ट मार्च निकालकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
अरिरया से रविराज की रिपोर्ट