NEWSPR डेस्क। इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है. जहाँ मिली जानकारी के अनुसार स्कूल के मनमानी से तंग आकर अभिभावकों ने सड़क जाम कर दिया है. पूरा मामला बोरिंग रोड स्थित संत कैरेंस स्कूल का है. अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल प्रशासन की ओर से मनमाने ढंग से जबरन FEE के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है. जो कहीं से भी सही नहीं है. सरकार और पटना जिला प्रशासन स्कूल के खिलाफ कार्रवाई करे.
पटना डीएम से लिखित शिकायत:-
अभिभावकों ने पटना डीएम कुमार रवि से इस बाबत में लिखित शिकायत भी की है. सड़क जाम कर रहे अभिभावकों ने NEWSPR की रिपोर्टर ख़ुशी खत्री से खास बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना काल में पूरी दुनिया परेशान है. रोजगार ठप पड़े हुए हैं, और ऐसे में स्कूल वालों का अत्याचार लगातार जारी है. मजबूरन हमलोगों को परेशान होकर सड़क जाम करना पड़ रहा है. ताकि प्रशासन आगे इनपर कार्रवाई करे.
गौरतलब है कि स्कूल ने बच्चों के रिजल्ट तक को रोक दिया है. यहाँ तक की अब ऑनलाइन पढ़ाई भी रोक दी गई है. अभिभावकों का ये भी कहना है कि जब स्कूल बंद है, और सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज चल रहे हैं, तो फ़ीस पूरी किस बात की ले रहे हैं. स्कूल बंद, लाइब्रेरी बंद, कंप्यूटर भी बच्चे नहीं सिख रहे, आर्ट एंड क्राफ्ट और स्कूल की सफाई का खर्च भी अभिभावकों से ही वसूले जा रहे हैं.