PU के स्टूडेंट काउंसलर ने की आत्महत्या, पुलिस मामले की जांच में जुटी

Rajan Singh

राजधानी से बेहद चौकाने वाली खबर सामने आई है जहां पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के जैक्सन होस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले पटना कॉलेज के स्टूडेंट काउंसलर अमनदीप कुमार ने खुदकुशी कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना कॉलेज मैं पढ़ने वाले छात्र और पटना कॉलेज के सत्र (2019-20) के काउंसिल मेंबर (अध्यक्ष) रहे अमनदीप कुमार ने फंदे से लटकर अपने जीवन की इह लीला समाप्त कर ली है.

बताया जा रहा है कि अमनदीप अपने कमरे में खुदकुशी जैसी घटना को अंजाम दिया है । फिलहाल खुदकुशी के कारणों को खंगालने में पुलिस जुट गई है ,पुलिस हर एंगल पर जांच करने की बात कह रही है.

अब देखना ये होगा कि आख़िर अमनदीप के आत्महत्या करने के पीछे का मकशद क्या है ये गुत्थी कब तक सुलझा पाती है पटना पुलिस ये तो आने वाला समय ही तय करेगा ।

Share This Article