PU छात्रसंघ चुनाव का परिणाम जारी, JDU का बजा डंका, अध्यक्ष समेत 4 पदों पर भारी जीत, ABVP को एक सीट

Patna Desk

NEWSPR DESK- 2 साल बाद पटना यूनिवर्सिटी का छात्र संघ का चुनाव कई संघर्षों के बाद मतगणना पूरी हुई गोलिया भी चली अफरा-तफरी भी मची अब इसी बीच बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दें कि इसमें छात्र जदयू ने अध्यक्ष समेत चार महत्वपूर्ण पदों पर जीत हासिल की है।

 

अध्यक्ष पद पर छात्र जदयू के आनंद मोहन भारी बहुमत से विजय बने जबकि उपाध्यक्ष के लिए विक्रमादित्य सचिव पद पर संध्या और कोषाध्यक्ष पद पर रविकांत को जीत मिली है वही आपको बता दें कि महासचिव पद पर ABVP विपुल की भी जीत हुई है वहीं इस चुनाव में लेफ्ट जॉब और राजद का सूपड़ा साफ हो गया है.

 

आपको बता दें कि इस चुनाव की मतगणना पुलिस की भारी बल तैनाती में 8 घंटे वोटों की गिनती शुरू हुई जिसमें शनिवार शाम 7:30 बजे शुरू हुई और परिणाम की घोषणा रविवार सुबह 3:30 बजे हुए अध्यक्ष पद पर आनंद भवन 1350 वोटों से छात्र जदयू के तरफ से जीत हासिल की वहीं उपाध्यक्ष पद पर विक्रमादित्य ने भी भारी बहुमत से जीत को हासिल किया।

 

जदयू ऐसे ही पहली पार्टी है जिसके चार सदस्य पहली बार सेंट्रल पैनल में होंगे। आनंद मोहन ने अध्यक्ष पद पर 1360 वोट से जीत दर्ज की। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए जदयू के विक्रमादित्य ने ABVP की प्रतिभा को एक हजार वोट से हराया। सचिव पद पर 2062 वोट से संध्या कुमारी की जीत हुई है। कोषाध्यक्ष पद पर भी छात्र जदयू के रविकांत ने 964 वोट से जीत दर्ज की है।

Share This Article