NEWSPR / DESK : हाजीपुर के राघोपुर प्रखंड में उस वक्त अफरातफरी का माहौल देखा गया जब जमीन का गलत रसीद काटने से गुस्साए लोगों ने सीओ को नोटों की माला पहना दी और उसके साथ धक्का-मुक्की भी की. सीओ को नोटों की माला पहनाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल हाजीपुर में राघोपुर प्रखंड के निवर्तमान अंचलाधिकारी अक्षय प्रताप सिंह पर घूस लेकर जमीन का गलत रसीद काटने का आरोप लगाते हुए पीड़ित द्वारा बीच सड़क पर घोर बेज्जती किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. तस्वीर में साफ दिखाई दे रहा है कि राघोपुर के निवर्तमान अंचलाधिकारी अक्षय प्रताप सिंह को अचानक भीड़ ने घेर लिया और पॉकेट में जबरन पैसा डालने लगा और गले मे नोटों का माला पहनाने लगे l
इस दौरान पहले तू-तू मैं-मैं शुरू हुई और देखते ही देखते मामला बढ़ गया जिसके चलते काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया और लोगों की भीड़ लग गयी. वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह से भीड़ में कुछ लोगों ने निवर्तमान अंचलाधिकारी का अचानक कॉलर पकड़ लिया. इस दौरान अंचलाधिकारी हक्के-बक्के हो गए और भागने लगे. इस दौरान लोगों ने सीओ को खदेड़कर पकड़ लिया और वहीं पर बैठा दिया. दरअसल पूरा मामला घूस लेकर जमीन का गलत रसीद काटने से जुड़ा हुआ है l
जानकारी के अनुसार पीड़ित रविकांत का आरोप है कि अंचलाधिकारी के द्वारा घूस लेकर उनके जमीन को दूसरे के नाम पर गलत रसीद काट दी गई. इसी बात से नाराज राघोपुर के रहने वाले रविकांत के साथ कुछ लोग हाजीपुर पहुंचे थे, जब उन्हें पता चला कि राघोपुर अंचल से अक्षय प्रताप सिंह का तबादला हो गया है और अनवरपुर चौक स्थित एक रेस्टोरेंट में उनका विदाई समारोह है. इसी दौरान जैसे ही अंचलाधिकारी रेस्टोरेंट से बाहर निकले, भीड़ ने उन्हें घेर लिया और फिर जो कुछ भी हुआ उसकी शर्मनाक तस्वीर कैमरे में कैद हो गयी l