NEWSPR डेस्क। अररिया में आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत स्कूली बच्चों ने कोरोना टीकाकरण, मिशन इन्द्रधनुष और आत्मनिर्भर भारत विषय पर एक जन जागरूकता रैली निकाली। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो (दरभंगा) के तत्वावधान में रैली निकाली गई। इस रैली में छात्रों ने लोगों को जागरूक किया।
रैली की शुरुआत गर्ल्स आइडियल एकेडमी के प्रांगण से हुई। जहां स्कूल के निदेशक प्रोफेसर एम.ए.एम. मुजीब ने रैली को हरी झंडी दिखाकर भ्रमण के लिए रवाना किया। रैली के दौरान सभी बच्चे टीका लगाना है, कोरोना को भगाना है, मिशन इन्द्रधनुष के टीके लगवाएं, छोटे बच्चों को स्वस्थ बनाए जैसे स्लोगन के साथ नारे लगाते हुए चांदनी चौक, समाहरणालय, एसडीएम आवास, थाना चौक, काली मंदिर चौक होते हुए लोगों को जागरूक किया । इस जागरूकता रैली के पश्चात लगभग 50 चुनिंदा बच्चों के बीच कोविड टीकाकरण, मिशन इन्द्रधनुष और आत्मनिर्भर भारत विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस दौरान फिल्ड आउटरीच ब्यूरो, दरभंगा के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मिहिर कुमार झा ने उपस्थित बच्चों एवं लोगों को कार्यक्रम की उद्देश्य को विस्तार से बताया।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट