पूर्णिया में इलाज के दौरान मरीज की मौत, परिजनों ने अस्पताल में मचाया बवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया शहर के कप्तापन पाड़ा स्थित जीवन निधि मल्टीस्पेसलिस्ट हॉस्पिटल में एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर बवाल काटा। मौके पर आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर तोरफोर किया और एक दलाल को पकड़ कर खूब पीटा।दलाल का नाम सुनील कुमार बताया जा रहा है जो रामबाग पूर्णिया का ही रहने वाला है। हम बता दे कि सदर थाना क्षेत्र स्थित इस हॉस्पिटल में 10 दिन के अंदर डॉक्टर की लापरवाही के कारण यह दूसरी मरीज की मौत हुई है।

बताया जा रहा है कि अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के नया पट्टी बिस्टोरिया निवासी शंभु राम की पत्नी 35 वर्षीय कल्पना देवी को गुरुवार को अचानक पेट मे दर्द और उल्टी होने लगा जिसके बाद परिजन उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया में भर्ती कराया।

 

अस्पताल में मरीज का इलाज चल रहा था लेकिन गुरुवार की रात ही एक दलाल ने अच्छे इलाज़ का झांसा देकर मरीज को अपने साथ जीवन निधि मल्टीस्पेसलिस्ट हॉस्पिटल ले गया और icu में भर्ती करवा दिया। इस दौरान अस्पताल वालों ने मरीज से 3 लाख 80 हज़ार रुपया भी लिया लेकिन आज इलाज़ के दौरान एक सुई लगाने के बाद महिला मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद अस्पताल के सभी कर्मी और डॉक्टर मौके से फरार हो गया। बहरहाल, हंगामा की सूचना मिलते ही सदर थाना की पुलिस भी दल बल के साथ अस्पताल पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है।

पूर्णिया से संवाददाता पारस सोना की रिपोर्ट…

Share This Article