पूर्णिया में जमीन ब्रोकर की हत्या का खुलासा, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने अपराधियों को पकड़ा, एक महिला भी शामिल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामबाग के खेरूगंज में जमीन ब्रोकर संपत पासवान की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इसमें दो महिला जबकि एक पुरूष शामिल है। 4 दिन से लापता खुश्कीबाग चौहान टोला निवासी जमीन ब्रोकर के हत्या का उद्भेदन कर दिया गया। गौरतलब है कि 12 दिसंबर को संपत पासवान की रामबाग सरना चौक खैरूगंज के एक अर्धनिर्मित मकान में चाकू गोदकर हत्या कर दी गई और साक्ष्य छुपाने के लिए शव को जमीन के अंदर दफन कर दिया गया था। 16 दिसंबर को पुलिस ने जमीन के अंदर से शव बरामद किया था।

सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने प्रेसवार्ता करते हुए पूरी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस घटना के उदभेदन के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया। वैज्ञानिक अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार कार्रवाई की गई। एसडीपीओ ने कहा कि संदेह के आधार पर हत्याकांड में संलिप्त एक महिला सिया देवी उर्फ आशा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी महिला से कड़ाई से पूछताछ की। उसकी निशानदेही के आधार पर हत्याकांड में प्रयुक्त चाकू का बेट, मृतक का चप्पल, कुदाल शराब की बोतल और ग्लास अन्य जगहों से बरामद किया गया। इस हत्याकांड में गुलाब बाग रामराज चौक निवासी आशा देवी, सदर थाना गुलाब बाग रामराज चौक निवासी बुलबुल कुमारी, सरदार टोला गुलाब बाग निवासी अखिलेश कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

पूर्णिया से पारस सोना की रिपोर्ट…

Share This Article