NEWSPR डेस्क। बहुचर्चित पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह के हत्या मामले के विरोध में आज राजद कार्यकर्ताओं ने पूर्णिया में मुख्य सड़कों को जाम कर दिया और बाजारों को बंद करवा दिया। खासतौर पर इस बंदी ने बस स्टैंड और यात्रियों को ज़्यादा प्रभावित किया।
राजद के पूर्व विधायक व प्रदेश सचिव दिलीप यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने शहर के आर एन साह चौक,पॉलिटेक्निक चौक और गिरजा चौक पर रोड जाम कर दिया। इसके बाद भट्ठा बाजार में दुकानों को बंद करवा दिया।पूर्व विधायक दिलीप यादव ने कहा कि रिंटू सिंह के हत्या में मंत्री लेसी सिंह पर परिजनों ने आरोप लगाया है। इसलिए परिजनों को पुलिस पर विश्वास नहीं है।
वे लोग सरकार से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो। आज 19 दिन हो गया इसके बावजूद पुलिस ने अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है.. जब तक सीबीआई जांच नहीं होगा तब तक इंसाफ नहीं मिल सकता है।
पूर्णिया संवादाता पारस सोना