पूर्णिया विश्वविद्यालय में छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में जड़ा ताला, परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि आगे बढ़ाने की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्णिया विश्वविद्यालय में पार्ट थ्री के परीक्षा फॉर्म भरने को लेकर छात्रों और विश्वविद्यालय प्रशासन में बहस हो गई। जिसके बाद छात्र लोक जनशक्ति ने छात्राओं के साथ मिलकर परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में ताला जड़ दिया । छात्रों की मांग है कि ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ा दिया जाए।

दरअसल, परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 3 जनवरी से 10 जनवरी तक निर्धारित की गई थी, लेकिन ऑनलाइन फॉर्म भरने में छात्र छात्राओं को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा है । जिसके कारण छात्राओं की मांग है कि अंतिम तिथि को आगे बढा दिया जाए। वहीं इसको लेकर  छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनय कुमार सिंह को सोशल मीडिया के माध्यम से आवेदन भी दिया ।

ऑनलाइन फॉर्म भरने में छात्रों को हो रही परेशानी

ऑनलाइन फॉर्म भरने में छात्र छात्राओं को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा है । किसी की आईडी जनरेट नहीं हो रही तो किसी के फॉर्म में गलती हो रही है । ज्यादातर छात्र छात्राएं इसी समस्या से परेशान है । जबकि बहुत से छात्र ऐसे भी हैं जिन्होंने अब तक फॉर्म ही नहीं भरा है। इसे लेकर छात्र-छात्राओं ने फॉर्म भरने की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है ।

वहीं इस आक्रोश का सामना विश्व विद्यालय की तरफ से पहुंचे प्रॉक्टर को भी करना पड़ा । प्रॉक्टर दिलीप कुमार झा ने बताया कि छात्र-छात्राओं की समस्या को जल्द से जल्द दूर किया जाएगा । उन्होंने छात्राओं को लिखित तौर पर भरोसा दिलाया कि सारी परेशानियों को एडमिट कार्ड आने से पहले ही सुलझा दिया जाएगा । किसी भी छात्र छात्राओं को कोई भी परेशानी नहीं होगी । विश्वविद्यालय प्रशासन निश्चित तौर पर जिम्मेदारी उठा रहा है । वहीं छात्रों की मांग है कि यही बात विश्वविद्यालय के कुलपति राजनाथ यादव खुद आकर बोलेंगे तभी वह मानेंगे और ताला खोलने देंगे ।

पूर्णिया संवाददाता पारस सोना

Share This Article