NEWSPR डेस्क। पूर्णियां की बेटी नैंसी ने अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय से राष्ट्रीय फलक पर जिले का नाम रोशन किया। डॉटर डे पर पूर्णियां की बेटी नैंसी ने मिस इंडिया डेलीवुड 2021 का खिताब जीतकर परिवार सहित जिला और सूबे का नाम रोशन किया। शहर के आश्रम रोड निवासी फर्नीचर व्यापारी गणेश राय की बेटी नैंसी ने 26 सितंबर को देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में 47 प्रतिभागियों को पछाड़ कर ग्रैंड फिनाले का खिताब हासिल किया।
गुजरात की रिद्धि पटेल प्रथम रनर अप रही जबकि द्वितीय रनर अप के तौर छत्तीसगढ़ की शताब्दी साहू रही। इस कंपीटिशन में बिहार से एकमात्र प्रतिभागी पूर्णियां की नैंसी थी। अपनी बेटी की सफलता से माता पिता काफी गौरवान्वित हैं। परिवार में खुशी का आलम है। विजेंद्र पब्लिक स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई करने के बाद आगे की पढ़ाई भागलपुर से कर रही है। नैंसी के दो चाचा नागेंद्र राय फर्नीचर व्यापारी हैं जबकि आशीष राय ऑटोमोबाइल का बिजनेस करते हैं।
दो छोटे भाई रोहित नौंवी में और रौनक पांचवा क्लास का छात्र है। दोनों विजेंद्र पब्लिक स्कूल में पढ़ रहा है। खिताब जीतने का श्रेय अपने माता पिता को दिया। मिस इंडिया डेलीवुड 2021 विजेता नेहा ने बताया कि बचपन से वॉलीवुड में जाने का सपना है। इसके माध्यम से आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।
पूर्णियां से पारस सोना की रिपोर्ट