पूर्वी चम्पारण के सुगौली में बाढ़ का तांडव, कई घर नदी में समाया, दहशत में ग्रामीण कर रहे पलायन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पूर्वी चम्पारण मोतिहारी के सुगौली प्रखंड के उतरी छपरा बहास के भवानीपुर में सिकरहना नदी में फिर से कटाव शुरू हो गया है। कटाव इतना तेजी से नदी कर रही कि लगातर घरों को अपने आगोश में ले रही है । जिससे स्थानीय ग्रामीण दहशत में हैं। रविवार को तीन चार घर सिकरहना नदी में समा गया। और ये सिलसिला लगातार जारी है बिते बाढ़ के दौरान दर्जनों घर को नदी ने अपने आगोश में ले लिया था। कई दिनों तक रूक-रूक कर कटाव जारी था। एक बार फिर से रुक रुक कर कटाव जारी है। वहीं कई घर का आधा हिस्सा नदी ने काट लिया है।

नदी के कटाव की चपेट आये कुछ लोगो का आशियाना कटने लगी है। जहां नदी किनारे बसे कुछ लोग अपना घर छोड़ दुसरे जगह आशियाना के तलास में जुट गए हैं, तो कुछ लोग अपना घर द्वार हटा रहे है। नदी में रूक रूक कर हो रही कटाव एवं गिर रहे अर्की को देखते हुए तट के किनारे अवस्थित लोगों को सिकरहना नदी के आगोश में समाने का डर सता रहा है। नदी अपना विकराल रूप धारण कर ली है ऐसे अगर करते रहेगी तो पूरे गांव को नदी निगल जाएगी । स्थानीय लोगों ने बताया कि ना कोई अधिकारी ना जनप्रतिनिधि देखने के लिए आ रहे है । हम लोग बहुत परेशान है ।

Share This Article