क्वालिफायर 2 का कड़ा मुकाबला आज, सनराइजर्स और दिल्ली कैपिटल्स उतरेंगी मैदान में

Sanjeev Shrivastava

 

NEWSPR डेस्क। आज आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद मैदान में उतरेंगी। आज क्वालिफायर 2 का कड़ा मुकाबला हैं और इस मुकाबले में जीतने वाली टीम की टक्कर फाइनल में मुंबई इंडियंस से होगी. लगातार जीत से सनराइजर्स के हौसले बुलंद हैं. जबकि उधर दिल्ली की टीम को क्वालिफायर वन के मुकाबले में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था लेकिन कागज पर ये टीम बेहद मजबूत है. ऐसे में आज रात दिल्ली और हैदराबाद में ज़ोरदार टक्कर देखने को मिलेगी.

दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पॉन्टिंग ने पिछले दिनों कहा था कि उनकी टीम टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अच्छा क्रिकेट खेलेगी. लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. पहले 9 मैचों में से 7 में जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली को पिछले लगातार 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. दिल्ली की टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की है. शिखर धवन ने कुल मिलाकर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन पिछले कुछ मैचों में बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. युवा पृथ्वी साव की कमजोरियां बेहतर तेज गेंदबाजी के खिलाफ उजागर हो गयी तो वहीं अनुभवी अजिंक्य रहाणे भी कुछ खाश प्रदिशन नही कर पाए है.

बात करे सनराइजर्स हैदराबाद की तो टीम ने सही वक्त पर ज़ोरदार प्रदर्शन किया है. एक समय प्वाइंट्स टेबल पर वो 7वें नंबर पर थे. उन्हें पहले 9 में से सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली थी. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. सनराइजर्स की टीम को पिछले चार मैचों में लगातार जीत मिली है. बैटिंग के साथ-साथ गेंदबाजी के मोर्चे पर भी ये टीम कमाल कर रही है. पिछले 6 मैचों में इस टीम ने सिर्फ एक बार विरोधी को 150 से ज्यादा का स्कोर बनाने दिया है.

Share This Article