पुलिस की गश्ती पर उठे सवाल, सीएम आवास के पास अपराधियों ने चेन स्नेचिंग की घटना को दिया अंजाम

Patna Desk

राजधानी में बढ़ते अपराध की घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं, खासकर जब बात पुलिस की गश्ती व्यवस्था की आती है। हाल ही में एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की घटना सामने आई, जब वह मॉर्निंग वॉक कर लौट रही थी। यह घटना सचिवालय थाना क्षेत्र में, CM आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

महिला ने तुरंत सचिवालय थाना जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से अपराधियों की पहचान करने का काम शुरू कर दिया है। इस घटना से स्पष्ट है कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।

Share This Article