राबड़ी देवी बनेंगी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष, सभापति से RJD ने की मांग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। राजद ने पूर्व मुख्यमंत्री राजद नेता राबड़ी देवी को विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव भेजा है। राजद के एमएलसी सुनील कुमार ने सभापति अवधेश नारायण सिंह से मुलाकात की। जिस दौरान उन्होंने राबड़ी देवी को वरोधी दल का नेता बनाए जाने की मांग की।

बता दें कि विधान परिषद चुनाव के बाद एक बार फिर राजद का औदा बढ़ गया। इस बार राजद को 6 से ज्या सीटों पर जीत मिली है। जिसके बाद यह पहले से ही तय किया गया था कि कि अब राष्ट्रीय जनता दल को एक बार फिर विधान परिषद में मुख्य विपक्षी दल का दर्जा मिल जाएगा।

दरअसल 2020 के विधानसभा चुनाव के पहले आरजेडी के कई एमएलसी पाला बदलकर जदयू में चले गए थे और उनके पाला बदलने के बाद आरजेडी के सदस्यों की संख्या विधान परिषद में कम हो गई थी। विधान परिषद में मुख्य विपक्षी दल का दर्जा भी आरजेडी से जाता रहा था लेकिन अब एक बार फिर आरजेडी को मुख्य विपक्षी दल का दर्जा हासिल हुआ है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री और विधान परिषद की सदस्य राबड़ी देवी को नेता विरोधी दल की मान्यता देने के लिए पहल कर दी गई। फिलहाल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हैं।

Share This Article