बिहार विधान परिषद में खतरे में पड़ी राबड़ी देवी की नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी, जाने पूरी खबर

Sanjeev Shrivastava

आरजेडी के पांच विधान परिषद सदस्यों के जनता दल यूनाइटेड में जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी भी खतरे में पड़ सकती है। बिहार विधान परिषद में कुल 75 सीटें है और विपक्ष के नेता के लिए 8 सीटें होनी चाहिए। राजद के पांच एमएलसी ने राजद छोड़ जदयू का दामन थाम लिया। इसके बाद राजद के पास सिर्फ तीन सीटें रह गई है। ऐसे में राबड़ी देवी को जल्द विपक्ष के नेता की कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है।

बता दें कि मंगलवार को राजद के पांच एमएलसी ने जेडीयू का दामन थाम लिया है। जिसमें राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद, रणविजय सिंह, दिलीप राय और कमरे आलम शामिल हैं। वहीं इनके जेडीयू में विलय को विधानपरिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने स्वीकृति दे दी है। सभापति ने बताया कि मंजूरी देने से पहले सभी एमएलसी से बात की गई और उनके सिग्नेचर का मिलान किया गया।

TAGGED:
Share This Article