जुलाई में भारत पहुंचेंगे राफेल विमान, यहां होगी विमानों की डिलीवरी, जाने कितने आएंग विमान

Sanjeev Shrivastava

नई दिल्ली: देश और दुनिया में कोरोना का संकट चल रहा है। वहीं बात भारत की करें तो चीन और भारत के बीच सीमा विवाद को लेकर तनाव बना हुआ है। ऐसे में भारत के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। खबर आ रही है कि फ्रांस से 6 राफेल विमान, जुलाई में अंबाला पहुंचेंगे। पहले ये विमान मई में आने थे। वहीं पहले फ्रांस से केवल 4 विमान ही आने वाले थे, लेकिन अब 6 विमान आएंगे। बता दें कि इससे पहले भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनिन ने कहा था कि भारत को 36 राफेल लड़ाकू विमानों की आपूर्ति में कोई देरी नहीं होगी और जिस समय सीमा को तय किया गया था, उसका सख्ती से पालन किया जाएगा। भारत ने फ्रांस के साथ सितंबर 2016 में 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए करीब 58,000 करोड़ रुपए की लागत से समझौता किया था।

ये भी पढ़ें- सृजन घोटाले को लेकर पप्पू यादव ने किया नया खुलासा, कहा घोटाले के पैसे से बिल्डिंग बनवा रहे हैं सुशील मोदी के भाई

लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) और लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर तनाव के बीच भारत के लिए अच्छी खबर है। भारतीय वायुसेना को राफेल लड़ाकू विमान की पहली खेप 27 जुलाई को मिलेगी। बताया जा रहा है कि 4 से 6 राफेल विमान अंबाला एयरबेस पर पहुंच जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गेमचेंजर हथियारों की डिलिवरी का सिलसिला शुरू हो गया है। Scalp और Meteor मिसाइल की डिलिवरी शुरू हो गई है। भारतीय वायुसेना की गोल्डन एरो स्क्वाड्रन अगस्त में राफेल विमानों के साथ मोर्चा संभाल लेगी। बताया जा रहा है कि फ्रांस से भारतीय पायलट राफेल को भारत ला रहे हैं।

Share This Article