भागलपुर में ड्रोन कैमरा से दियारा क्षेत्र मे छापेमारी, अर्ध निर्मित शराब और उपकरण बरामद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न दियारा क्षेत्र में ड्रोन कैमरे की सहायता से छापेमारी की गई। उत्पाद विभाग और पुलिस ने संयुक्त रुप से गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी के 12 शीट दियारा में छापेमारी की। जिसमें नौ ड्रम में रखे 1800 लीटर अर्ध निर्मित देशी शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया।

आरक्षी उपाधीक्षक मुख्यालय सुनील कुमार पांडेय और उत्पाद विभाग के अधीक्षक संजय कुमार के संयुक्त नेतृत्त्व में पटना से आई ड्रोन की मदद से यह कार्रवाई की गई। छापेमारी 12 वाहनों के काफिले से की गई। उत्पाद निरीक्षक नवगछिया निरंजन कुमार, गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार, इस्माइलपुर थानाध्यक्ष मणि पासवान, रंगरा थानाध्यक्ष मेहताब खान, एलटीएफ टीम के दारोगा मुकेश कुमार, पीएसआई योगेश कुमार, शशि कुमार गोपालपुर थाना में पटना और सोनपुर से आये अश्वारोही दल छापेमारी अभियान में शामिल थे। पुलिस की कार्यवाही से दियारा क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मच गया।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article