एशिया के पहले रेल कारखाना जमालपुर में 21 अप्रैल को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का संभावित कार्यक्रम तय हुआ है। 17 साल के बाद रेल मंत्री के आगमन को लेकर कारखाना में पूरे जोर शोर से तैयारी की जा रही है। रेल मंत्री के कार्यक्रम के पूर्व कारखाना में किस तरह का कार्य एवं निर्माण हो रहा है इसका जायजा लेने के लिए रेलवे बोर्ड के अपर सदस्य प्रोडक्शन यूनिट संजय कुमार पंकज दो दिवसीय दौरे पर जमालपुर पहुंचे। कारखाना के विभिन्न शॉप में चल रहे उत्पादन एवं मरम्मत इकाई के कार्यों को प्रोडक्शन यूनिट सदस्य श्री पंकज ने देख कर संबंधित अधिकारियों से पूछताछ किया। कारखाना के अंदर घंटों चले निरीक्षण के दौरान प्रोडक्शन यूनिट सदस्य काफी गंभीर दिखे और एशिया के पहले कारखाना को देखकर आश्चर्यचकित भी हुए तो कई कार्यो को लेकर दिशा निर्देश भी दिए
। प्रोडक्शन यूनिट सदस्य क्रेन शॉप, बीटीसी, डीजल शॉप, डब्ल्यूआरएस शॉप का भी निरीक्षण करने के बाद हेरीटेज सेंटर पहुंचे। हेरीटेज सेंटर में रखे गए ब्रिटिश कालीन मिशनरी, फोटोग्राफ्स एवं वास्तु इंजन से लेकर डीजल इंजन के उपकार को भी देख कर प्रसन्नता जाहिर करते हुए मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद वर्णवाल के नेतृत्व वाली टीम के बेहतर कार्यों की प्रशंसा भी की है। कारखाना निरीक्षक के बाद अधिकारी सभा कक्ष में बैठक रेल मंत्री के संभावित कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इधर रेलवे बोर्ड के सदस्य के आगमन के दौरान कारखाना में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त दिखा। इधर, रेल क्षेत्र जमालपुर में आगामी सप्ताह वीआईपी मूवमेंट होना है। वीआईपी मूवमेंट को लेकर रेल एवं जिला प्रशासन पूरी तरह चौकस एवं तटपर दिख रहे हैं। ऐसा माना जा रहा रेल मंत्री जमालपुर कारखाना पहुंच कुछ बड़ा घोषणा कर सकते है ।