बिहार को रेल मंत्रालय की बड़ी सौगात: अमृत भारत और वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत जल्द!

Jyoti Sinha


राज्य के कई प्रमुख रेलवे स्टेशनों से अब जल्द ही अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होने वाली है। पटना, गया, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया और दानापुर समेत आठ जगहों से यह ट्रेनें चलेंगी। रेलवे सूत्रों के मुताबिक ट्रेनों के रैक तैयार हो चुके हैं और अब केवल अंतिम अनुमति (NOC) मिलना बाकी है। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, नई समय सारिणी जारी कर दी जाएगी।

अमृत भारत ट्रेनों की खासियत
इन ट्रेनों में कुल 16 डिब्बे होंगे, जिनमें से आठ स्लीपर और आठ जनरल कोच होंगे। अमृत भारत ट्रेनें इंदौर, सूरत, आनंद विहार, कोलकाता, हावड़ा और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों तक चलाई जाएंगी। इससे यात्रियों को सीट कन्फर्म होने में आसानी होगी और लंबी दूरी की यात्रा ज्यादा आरामदायक बन सकेगी। कोचों में आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

मुजफ्फरपुर को दो नई वंदे भारत ट्रेनें
मुजफ्फरपुर के यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा देने के लिए यहां से दो नई वंदे भारत ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।

  • पहली ट्रेन अयोध्या कैंट से पटना के बीच चलेगी। यह ट्रेन अयोध्या धाम, बस्ती, गोरखपुर, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बेतिया, सुगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र होकर पटना पहुंचेगी।
  • दूसरी ट्रेन पूर्णिया से दानापुर के बीच दौड़ेगी। इस रूट में मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और पाटलिपुत्र शामिल रहेंगे।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों वंदे भारत ट्रेनों का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा राज्य में त्योहारी सीजन को देखते हुए पूजा स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं। बिहार को लगातार रेल सेवाओं के नए तोहफे मिल रहे हैं।

Share This Article