अररिया में सड़क हादसा: रेलवे अधिकारी की कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, पत्नी की हालत गंभीर, बाइक को बचाने के क्रम में हादसा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया हाईवे पर रेल कारखाना के अधिकारी की कार का एक्सिडेंट हो गया। जिसमें अधिकारी, उनकी पत्नी समेत 3 लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही। तीनों लोग अररिया हाईवे होकर सिलीगुड़ी जा रहे थे। तभी सामने से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें सवार दंपति सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर सदलबल पहुंचे थानाध्यक्ष एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए सभी को रेफर कर दिया है।

बता दें कि कार में सवार महिला की स्थिति काफी गंभीर बताई गई है। घायलों में मधेपुरा स्थित रेल कारखाना में पदस्थापित अधिकारी व पटना निवासी सैयद एम. हुसैन एवं उनकी पत्नी यासमीन हुसैन के अलावा सहायक के रूप में जहांगीर नांमक युवक शामिल है। रेल अधिकारी अपनी पत्नी के साथ पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जा रहे थे। जहां फारबिसगंज के पटना बस स्टैंड के पास हाईवे पर एक बाईक सवार को बचाने के क्रम कार अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

तेज रफ्तार के कारण कार डिवाईडर से टकराने के बाद हाईवे के दूसरे लेन को पार करते हुए सर्विस रोड पर जा गिरा। कार में रेल कारखाना के अधिकारी के सहायक भी मौजूद थे। दुर्घटनाग्रस्त क्रेटा कार का नंबर डीएल 10 सीएच/3295 बताया गया है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। इधर चिकित्सा के बाद रेल अधिकारी की पत्नी को बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिए जाने की जानकारी दी गई है।

अररिया से रविराज की रिपोर्ट

Share This Article