रेलवे ने बिहार के लोगों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार अगले साल मार्च तक राज्य को एक वंदे भारत एक्सप्रेस और दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात मिलने जा रही है। इसके लिए यात्रियों की मांग और संभावनाओं को देखते हुए सर्वे का काम तेज कर दिया गया है।
पटना–पूर्णिया के बीच चलेगी वंदे भारत
योजना के तहत पटना से पूर्णिया के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होगा। अभी तक सीमांचल क्षेत्र के यात्रियों को वंदे भारत पकड़ने के लिए कटिहार तक जाना पड़ता था, लेकिन पूर्णिया से सीधा संचालन शुरू होने से उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।
दिल्ली और गोरखपुर रूट पर अमृत भारत एक्सप्रेस
इसके अलावा पटना जंक्शन–नई दिल्ली और पाटलिपुत्र–गोरखपुर के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। फिलहाल पटना–दिल्ली रूट पर पहले से एक अमृत भारत एक्सप्रेस चल रही है, लेकिन टिकट की भारी किल्लत के कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। दूसरी ट्रेन शुरू होने से इस रूट पर भीड़ कम होगी और यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सकेगा।
अन्य रूटों पर भी तैयारी
सूत्रों के मुताबिक, गया–नई दिल्ली, मुजफ्फरपुर–हावड़ा और सहरसा–नई दिल्ली मार्गों पर भी अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू करने की योजना पर काम चल रहा है। पूर्व मध्य रेलवे ने बताया कि इन सभी रूटों पर यात्रियों की संख्या और मांग को लेकर सर्वे कार्य प्रगति पर है।
यात्रियों को होगी बड़ी राहत
नई ट्रेनों की शुरुआत से यात्रियों को न सिर्फ टिकट की समस्या से राहत मिलेगी, बल्कि लंबी दूरी की यात्रा भी और ज्यादा आरामदायक हो जाएगी। खासकर सीमांचल और उत्तर बिहार के यात्रियों को नई सुविधा का सीधा फायदा मिलेगा।