बारिश में भी नहीं थमी नीतीश की रैली — नालंदा में जेडीयू प्रत्याशी के समर्थन में गरजे मुख्यमंत्री

Jyoti Sinha

बिहार चुनाव अभियान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपने गृह जिले नालंदा पहुंचे, जहां उन्होंने अस्थावां विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।
भारी बारिश के बावजूद कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और मुख्यमंत्री का भाषण सुना।
झमाझम बारिश के बीच भीड़ का जोश देखकर खुद नीतीश कुमार ने समर्थकों का आभार जताया और जेडीयू प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की।

भारी बारिश में भी जुटी भीड़, नीतीश बोले — जनता का उत्साह देखकर गदगद हूं

मुख्यमंत्री का कार्यक्रम एक स्कूल परिसर में आयोजित किया गया था।
तेज बारिश के बावजूद लोगों ने डटे रहकर नीतीश कुमार का संबोधन सुना।
नीतीश ने कहा — “आप सबका जोश देखकर खुशी होती है, चाहे बारिश हो या धूप, बिहार की जनता अब विकास चाहती है।”

लालू-राबड़ी शासनकाल पर सीधा हमला

जनसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी शासनकाल को कठघरे में खड़ा किया।
उन्होंने कहा कि “2005 से पहले का बिहार याद करिए, शाम ढलते ही लोग घरों से बाहर निकलने से डरते थे। समाज में हिंसा और सांप्रदायिक तनाव आम बात थी।”
नीतीश ने दावा किया कि उनकी सरकार ने राज्य में कानून का राज और शांति-सौहार्द स्थापित किया।

“हमने जनता के लिए काम किया, उन्होंने सिर्फ परिवार के लिए”

नीतीश कुमार ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा —
“पहले की सरकारों ने 15 साल तक बिहार को पीछे धकेला। बिजली नहीं थी, सड़कें नहीं थीं, शिक्षा-स्वास्थ्य की हालत बदतर थी। उन्होंने पत्नी और बेटों के लिए काम किया, हमने जनता के लिए।”
उन्होंने कहा कि 2005 के बाद से बिहार ने विकास की नई राह पकड़ी है और जनता अब “काम की राजनीति” पर भरोसा करती है।

लगातार रैलियों में व्यस्त सीएम, एनडीए प्रत्याशियों के लिए कर रहे प्रचार

मुख्यमंत्री इन दिनों लगातार चुनावी रैलियों में जुटे हैं और एनडीए प्रत्याशियों के लिए वोट मांग रहे हैं।
नालंदा की यह सभा भी उसी सिलसिले का हिस्सा थी, जिसमें खराब मौसम के बावजूद उन्होंने जोश से भरा भाषण दिया।
नीतीश ने कहा कि उनकी सरकार युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सशक्तिकरण और हर वर्ग के उ

Share This Article