बिहार में भारी बारिश ने कहर बरपाया है। लगातार हो रही तेज़ वर्षा ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है और गंगा समेत उसकी प्रमुख सहायक नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।राजधानी पटना सहित भागलपुर, बांका, बक्सर, कहलगांव और नवगछिया जैसे जिलों में बाढ़ ने हालात बेहद गंभीर बना दिए हैं। पटना के दीघा और गांधी घाट पर गंगा का जलस्तर खतरे की सीमा को पार कर गया है।दानापुर से सामने आई तस्वीरें बेहद चिंताजनक हैं।
यहां पशुपालक मवेशियों की जान बचाने के लिए उन्हें या तो खुद की पीठ पर बैठाकर या उनकी पूंछ पकड़कर तेज़ बहाव वाली गंगा नदी को पार कर रहे हैं, जिससे उन्हें चारा मिल सके। बताया जा रहा है कि प्रतिदिन लगभग 250 मवेशियों को इस जोखिम भरे रास्ते से नदी पार कराना पड़ रहा है।बढ़ते जलस्तर और लगातार बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति और भयावह हो रही है। स्थानीय प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है, लेकिन लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।