रामनवमी पर बारिश के आसार, बिहार के कई जिलों में वज्रपात और तेज हवा का अलर्ट

Patna Desk

बिहार में मौसम ने करवट लेनी शुरू कर दी है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, राज्य में बारिश का सिलसिला जल्द ही शुरू हो सकता है। खास तौर पर रामनवमी के दिन यानी 6 अप्रैल को भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि 6 अप्रैल के बाद प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश हो सकती है। इस दौरान तेज हवाएं चलेंगी, गरज-चमक के साथ वज्रपात भी हो सकता है।

मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया जिलों में 7 और 8 अप्रैल को तेज बारिश, गरज-चमक और वज्रपात की आशंका है। इस दौरान हवाओं की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है।तापमान की बात करें तो मशरक (सारण) में सबसे अधिक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा गोपालगंज में 39.2 डिग्री, सिवान और वैशाली में 39.4 डिग्री, समस्तीपुर में 38.9 डिग्री, पूर्णिया में 36.8 डिग्री, भागलपुर में 39.2 डिग्री, मुंगेर में 39.8 डिग्री, बांका और जमुई में 39.3 डिग्री और गया में 39.4 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया।।

Share This Article