राजधानी पटना में सोमवार सुबह से ही लगातार झमाझम बारिश हो रही है। राज्यभर में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। रविवार की देर शाम से ही बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था, जो सोमवार सुबह और तेज हो गया। मौसम विभाग ने पूरे बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और अगले कुछ दिनों तक इसी तरह के हालात बने रहने की संभावना जताई है। भारी बारिश की वजह से कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। विभाग का अनुमान है कि 29 अगस्त तक यही स्थिति बनी रहेगी।
उत्तर की तुलना में दक्षिण बिहार में ज्यादा बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, गया, नवादा और जमुई जिलों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, पटना समेत कई हिस्सों में गरज-तड़क और वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के विभिन्न इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और ठनका गिरने का खतरा भी बना हुआ है।
अगले 3 घंटे अहम
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले 1 से 3 घंटे में सिवान, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, पटना, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, गया, नालंदा, नवादा और बेगूसराय जिलों के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात हो सकता है।
जहां बारिश नहीं, वहां गर्मी बढ़ेगी
विभाग का कहना है कि जिन इलाकों में बारिश नहीं होगी, वहां तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है। रविवार को अररिया में सबसे ज्यादा 32.4 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि सुपौल में केवल बूंदाबांदी हुई। मधुबनी में 43 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं।
पटना में लगातार हो रही बारिश
राज्यभर में रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। वाल्मीकिनगर में सबसे ज्यादा 33.8 डिग्री सेल्सियस और पूर्णिया में सबसे कम 24.7 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ। राजधानी पटना में रविवार को 5.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई। इसके बावजूद अधिकतम तापमान 32.2 और न्यूनतम 26.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। सोमवार को भी पटना में आसमान पर बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर बारिश के साथ ठनका गिरने की संभावना बनी हुई है।