पर्यटक स्थल राजगीर में फिर लौटी रौनक, सैलानियों से गुलजार हुआ स्काईवॉक ग्लास ब्रिज, कोविड के कारण लंबे समय से था बंद

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में स्काईवॉक ग्लास ब्रिज देखने के लिए अब सैलानियों का आना शुरू हो गया हैl  कोरोना काल के बंदी के बाद अब सैलानी राजगीर के प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठाने लगे हैं l

बीते 26 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नेचर सफारी ग्लास ब्रिज का उद्घाटन किया था। जिसके बाद 27 मार्च से आम लोगों के लिए इसे खोल दिया गया l ग्लास ब्रिज स्काईवॉक के खुलने से पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी और फिर 15 अप्रैल 2021 को कोविड-की बजह से इसे बंद कर दिया गया।

वहीं 1 सितंबर से कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इसे पर्यटकों के लिए फिर खोला गया है। वहीं स्थल खुलते ही देश के विभिन्न क्षेत्रों से ग्लास स्काईवॉक का लुत्फ उठाने पर्यटक राजगीर पहुंचने लगे हैं। इसके अलावा राजगीर आने वाले पर्यटक पांडू पोखर ,वेणु वन , रोपवे और घोड़ा कटोरा झील का भी आनंद उठा रहे हैं। पर्यटक स्काई वॉक ग्लास ब्रिज को देखकर काफी रोमांचित हो रहे।

बता दें कि सोन भंडार के पास नेचर सफारी का मुख्य द्वार है, जहां 50 रूपये का एंट्री टिकट लेकर वाहन से पर्यटकों को नेचर सफारी तक भेजा जाता है। वहां से फिर 125 रुपए का एंट्री टिकट लेकर ग्लास स्काईवॉक सहित विभिन्न नेचर एडवेंचर का सैलानी आनंद उठा सकते हैं।

इसके अलावा सस्पेंशन ब्रिज, जिपलाइन फ्लाइंग फॉक्स, जिपलाइन साइकिलिंग , राइफल शूटिंग ,वॉल क्लाइंबिंग ,तीरंदाजी के अलावे एडवेंचर के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किए गए हैं ।

नालंदा से संवाददाता ऋषिकेश

Share This Article