NEWSPR डेस्क। राजगीर में बिहार का बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट है। जहां घूमने के लिए भारी तादाद में लोग पहुंचते हैं। कई लोग ऑनलाइन टिकट बुकिंग करवाते हैं। वहीं राजगीर में स्थित जू सफारी की ऑनलाइन बुकिंग के नाम पर बड़ा फर्जीवाड़ा किया जा रहा। बता दें कि rajgirzoosafari.com के नाम से फर्जी टिकट बुकिंग साइट चल रही। जिसमें शेरों के दीदार कराने का लोभ देकर अकाउंट खाली कराया जा रहा।
साइबर अपराधियों ने पैसा उगाही का एक नया तरीका ढूंढा है और राजगीर जू सफारी को मोहरा बनाया है। जू सफारी इन दिनों पर्यटकों के लिए सबसे पसंदीदा जगह बना हुआ है। हर कोई राजगीर सफारी जाकर खुले जंगल में बाघ शेर और अन्य जानवरों का देखकर रोमांच उठाना चाहता है। वहां भीड़ भी काफी हो रही है इसलिए लोग ऑनलाइन टिकट का ऑप्शन ढूंढ रहे हैं, ऐसे में वो अब आसानी से साइबर अपराधियो के चंगुल में फंस रहे।
बता दें कि साइबर अपराधियो ने rajgirzoosafari.com के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाया गया। जो देखने मे बिल्कुल बिहार पर्यटन विभाग का ऑफिशियल लगता लेकिन पूरी तरह फर्जी है। वेबसाइट पर बिहार टूरिज्म का लोगो भी दिखाई देगा। इसमें घूमने के लिए अलग अलग रेट चार्ट बनाया गया है। ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद पेमेंट का ऑप्शन है। पेमेंट तो हो जाएगा पर कहीं कोई टिकट नही मिलेगा। बल्कि आपका अकाउंट खाली हो जाएगा।
इस बात की पुष्टी खुद अधिकारियों ने की है। उनका कहना है कि उन्होंने इस नाम से कोई बुकिंग साइट नहीं शुरू की है। राजगीर जू सफारी का अपना वेबसाइट बनाया जा रहा, जो कुछ दिनों में जारी होगा पर अभी जो ऑनलाइन टिकट काटने की बात कह रहा है वो पूरी तरह फर्जी है। इस मामले में शिकायत की जा चुकी है। जिस पर कार्रवाई होगी और इस बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश होगा।