रजनीकांत की ‘कुली’ ने मचाया धमाल, 14 दिनों में करीब 500 करोड़ की कमाई

Jyoti Sinha

साउथ के मेगास्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ इस साल की सबसे बड़ी रिलीज साबित हो रही है। 14 अगस्त को रिलीज हुई इस एक्शन-ड्रामा मूवी को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से बेहतरीन रिव्यू मिले हैं।

लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में रजनीकांत के साथ श्रुति हासन, नागार्जुन, उपेंद्र और सत्यराज जैसे बड़े नाम नजर आए हैं, वहीं आमिर खान का कैमियो ऑडियंस के लिए सरप्राइज पैकेज रहा।

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत से ही तूफानी कमाई की। पहले ही हफ्ते में इसने 229.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘कुली’ ने 14 दिनों में भारत में 269.10 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। वहीं, इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 495 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

🔹 डे-वाइज कलेक्शन (भारत नेट)

  • Day 1 – ₹65 करोड़
  • Day 2 – ₹54.75 करोड़
  • Day 3 – ₹39.50 करोड़
  • Day 4 – ₹35.25 करोड़
  • Day 5 – ₹12 करोड़
  • Day 6 – ₹9.50 करोड़
  • Day 7 – ₹7.50 करोड़
  • Day 8 – ₹6.15 करोड़
  • Day 9 – ₹5.85 करोड़
  • Day 10 – ₹10.50 करोड़
  • Day 11 – ₹11.35 करोड़
  • Day 12 – ₹3.25 करोड़
  • Day 13 – ₹3.65 करोड़
  • Day 14 – ₹4.85 करोड़

👉 कुल कलेक्शन (14 दिन) – भारत: ₹269.10 करोड़
👉 वर्ल्डवाइड कलेक्शन – ₹495 करोड़

फिल्म की रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि ‘कुली’ जल्द ही 500 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

Share This Article