Rakhi 2021: जमशेदपुर के पप्पु सरदार हर साल बंधवाते हैं विशेष बहनों से राखी, चेशायर होम की बहनें करती हैं भाई का इंतजार मगर वो नहीं आते

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज यानि 22 अगस्त भाई बहन का प्यारा पर्व राखी है। राखी के दिन सभी बहनें अपने भाई को राखी बांधती है। वहीं इसी मौके पर जमशेदपुर से राखी को लेकर एक शानदार किस्सा सामने आ रहा जहां जमशेदपुर के रहने वाले पप्पु सरदार ने चेशायर होम पहुंच कर विशेष बहनों से राखी बंधवाई। पप्पु सरदार माधुरी दीक्षित के बड़े फैन हैं। राखी के अवसर पर वह आज सुबह सुंदरनगर स्थित चेशायर होम पहुंचे और उन्होंने हर साल की तरह इस साल भी अपने विशेष बच्चों एवं सिस्टरों से राखी बंधवाई।

हर साल इस राखी के इस खास त्योहार पर चेशायर होम की विशेष छोटी छोटी बहनें अपने भाईयों का इंतजार करती हैं। मगर हर साल पप्पु सरदार यहां पहुंच कर राखी बंधवाते है। उनके बीच उपहार एवं मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाते हैं। पप्पू कहते हैं कि रक्षाबंधन का त्योहार परिवार, समाज, देश और विश्व के प्रति हमें अपने कर्तव्य निर्वहन के लिए जागरूक करता है।

इस बार पप्पू ने अपने विशेष बहनों को तौहफा मे मास्क और सैनेटाइजर दिया। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल मे बहनों कि मदद भाई नहीं कर पाएगा। यह मास्क ही बहनों कि मदद करेगा।

Share This Article