RJD विधायक रामानुज प्रसाद, प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार युवा राजद के प्रदेश सचिव जेम्स कुमार यादव और मनोज यादव ने राम जन्म भूमि ट्रस्ट के लोगों पर आरोप लगाया है। इन नेताओं ने चंदे के पैसे को लूटने का आरोप लगाया है। साथ ही। ट्रस्ट के लोगों पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जनता के पैसों का दुरुपयोग का मामला सामने आया है उसे लगता है की ‘राम नाम की लूट है लूट सको तो लूट अंत काल पछतायेगा जब प्राण जाएगा छूट’ वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। यह जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा है राम के नाम पर जनता से चंदा वसूल कर लोग अपना पेट भरने में लगे हुए हैं जो लोग राम का नाम लेकर जनता के साथ धोखा करने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वे लोग राम को भी धोखा दे रहे हैं और राम के नाम पर बनने वाली सरकार कान में तेल डालकर एवं आंख पर पट्टी बांधकर सब कुछ देखते हुए भी ना कुछ देख रही है और ना कुछ सुन रही है परंतु ट्रस्ट के लोग खामोश बैठे हुए हैं एवं उत्तर प्रदेश की सरकार भी चुप्पी लगाए हुए बैठे हुए हैं । उन्होंने कहा कि ऐसे में लग रहा है की ट्रस्ट के अंदर ऐसे और भी बड़े घोटाले चल रहे हैं, यह तो एक छोटा सा चोरी पकड़ी गई है ऐसा और भी कई मामले जांच में सामने आ सकते है। राष्ट्रीय जनता दल यह मांग करता है की अविलंब इस कांड में शामिल लोगों की गिरफ्तारी हो तथा इस मामले की जांच ईडी एवं सीबीआई करें।