धूमधाम से मनाई जा रही है रामनवमी, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु

Patna Desk

भागलपुर व भागलपुर के आसपास के क्षेत्रों में आज रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है,सभी हनुमान मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है सबों ने बजरंगबली वीर हनुमान को ध्वज चढ़ाया और उनसे सुख समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। सभी मंदिरों को फूल पत्तियों और रंग-बिरंगे लाइटों से सजाया गया है.

रामनवमी के दिन भगवान राम की पूजा आराधना की गई इसके साथ ही उनके सबसे प्रिय भक्त भगवान हनुमान जी की भी पूजा आराधना विधि विधान से की गई ऐसी मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा आराधना अगस्त उनके मनपसंद रंग की वस्त्र पहनकर करते हैं तो वह जल्द ही प्रसन्न होते हैं और जातक के जीवन के ऊपर हमेशा भगवान हनुमान की कृपा बनी रहती है, इसी बाबत लगभग श्रद्धालु लाल कपड़ों में दिखे क्योंकि वीर हनुमान का पसंदीदा रंग लाल है लोगों ने हरे बांस में अक्षत की भूल और सिंदूर की गोल लगाकर उसमें हनुमान पताखा लगाकर विधि विधान से पूजन किया, वहीं मंदिरों में पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा कि हमें हनुमान जी पर काफी आस्था है इसलिए मैं बरसों से ध्वज चढ़ा रहा हूं और सुख समृद्धि की कामना करता हूं।

Share This Article