भागलपुर में रामसूरत राय ने अधिकारियों संग की बाढ़ की समीक्षात्मक बैठक, कहा- मुख्यमंत्री के आदेश पर कर रहे कार्य, बाढ़ राहत कार्य में कोई कमी नहीं

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय ने गुरुवार को भागलपुर में अधिकारियों के साथ बैठक की। जिले का बाढ़ राहत विषय को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया। जिस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर यह कार्यक्रम रखा गया है। जिसमें सभी प्रभारी मंत्री को अपने-अपने जिला में बैठक करना है, आज भागलपुर के समीक्षा भवन में स्थानीय विधायक व सांसद भी इस बैठक में उपस्थित थे, साथ ही साथ जिलाधिकारी भागलपुर भी उपस्थित थे।

समीक्षात्मक बैठक में के दौरान कहा गया कि यहां काफी अच्छे तरीके से बाढ़ राहत कार्य किया गया। शिविर लगाए गए, इस दौरान सामुहिक किचन का भी आयोजन किया गया। वहीं कुछ जगहों से कई प्रकार की शिकायत भी सामने आई कि फसल सहायता की रकम नहीं मिली है, जीआर की राशि नहीं मिली। जिस क्रम में पदाधिकारियों ने कार्य चलने की बात कही।

मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि उन्होंने यह आदेश दिया है कि पुनः अनुश्रवण समिति की बैठक करके बाढ़ राहत कार्य पर विचार कर इसे सुलझाया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का कहना है कि आपदा की राशि जनता की राशि है, उसे देने में विलंब ना किया जाए। एक विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया है कि अतिवृष्टि भी बहुत बड़ी समस्या है, किसानों के लिए इसके चलते जो किसान न तो बिछड़ा लगा सके , न तो फसल लगा पाए उन्हें भी राशि मुहैया कराई जाएगी। मंत्री का यह भी कहना है कि एक सप्ताह के अंदर रोड जितने भी बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए हैं उसे भी मरम्मत कराएंगे।

श्यामानंद सिंह भागलपुर संवाददाता

Share This Article